Delhi: लाल किला ब्लास्ट का पुलवामा कनेक्शन! I20 कार कई बार बिकी, फर्जी कागजों से हुआ सौदा; 13 की मौत

सोमवार शाम दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक i20 कार में हुए भीषण धमाके ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और इलाके में अफरातफरी मच गई। हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

Advertisement – HIM Live Tv

यह विस्फोट देश की राजधानी के अति सुरक्षित क्षेत्र में हुआ, जिससे दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस, एनआईए और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और जांच तेजी से चल रही है।

इस बीच, इस धमाके का पुलवामा कनेक्शन सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, जिस i20 कार में धमाका हुआ, उसे कुछ समय पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी तारिक नाम के व्यक्ति को बेचा गया था। जांच एजेंसियों ने वाहन के चेसिस नंबर और इंजन नंबर के आधार पर यह जानकारी जुटाई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह कार कई बार खरीदी-बेची गई थी, और इन सभी सौदों में फर्जी कागजातों का इस्तेमाल किया गया था। अब दिल्ली पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस मिलकर तारिक की तलाश में जुटी है।

जांच एजेंसियों को शक है कि इस नेटवर्क के जरिए विस्फोटक सामग्री या वाहन का इस्तेमाल किसी बड़ी साजिश के तहत किया गया हो सकता है। फोरेंसिक टीम कार के अवशेषों की बारीकी से जांच कर रही है ताकि विस्फोट में इस्तेमाल किए गए रसायन या पदार्थ का पता लगाया जा सके।

फिलहाल, पुलिस ने लाल किला और चांदनी चौक क्षेत्र को पूरी तरह घेर लिया है और CCTV फुटेज खंगाली जा रही है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने कहा कि “जांच के हर एंगल पर काम किया जा रहा है — चाहे वह आतंकी साजिश हो या आपराधिक गिरोह की भूमिका।”

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!