Kangra: आखिरकार पूरी होने जा रही है शिखर पहाड़ी का ऐतिहासिक श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर

कांगड़ा: शिखर पहाड़ी पर बने श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के नए भवन के निर्माण में अब पूरी होने की आस जगी है। लंबे समय से लंबित वित्तीय स्वीकृति अब मंदिर को मिल गई है, जिससे अब कार्य में तेजी आएगी।

लंबित फाइनैंशियल अप्रूवल हुआ मंजूर

मंदिर के निर्माण के लिए कई बार अतिरिक्त धनराशि जारी करने के प्रस्ताव सरकार के सामने रखे गए थे, पर कई बार आक्षेपों के कारण स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी। अब उपायुक्त कांगड़ा की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर सरकार ने अतिरिक्त फाइनैंशियल अप्रूवल प्रदान कर दिया है।

Advertisement – HIM Live Tv

2014 में लगी थी आग

मंदिर परिसर में वर्ष 2014 में रहस्यमयी ढंग से आग लग गई थी, जिसमें परिसर जलकर राख हो गया। हालांकि मां चामुंडा का विग्रह और चुनरी सुरक्षित रहे। इसके बाद मंदिर के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ।

प्रारंभिक चरण में 1 करोड़ 5 लाख रुपए का टैंडर किया गया था, अब तक लगभग 30 लाख रुपए अतिरिक्त खर्च किए जा चुके हैं। इसके लिए अब कुल 1.74 करोड़ रुपए की धनराशि मंदिर निर्माण के लिए प्रावधान की गई है।

आंतरिक कार्य और कलश की स्थापना

मंदिर के आंतरिक फिनिशिंग कार्य के लिए लकड़ी के डिजाइनिंग पैनल तैयार कर लिए गए हैं, दरवाजे और खिड़कियां भी तैयार हो चुकी हैं और उनकी ढुलाई चल रही है।

मंदिर भवन में 7 फुट ऊंचा पीतल का कलश भी स्थापित कर दिया गया है, जिसका वजन 27 किलोग्राम है। मौसमी परिस्थितियों के अनुसार इस कलश पर विशेष कोटिंग करवाई गई है ताकि इसका स्वरूप लंबे समय तक बना रहे।

मंदिर कपाट बंद करने की परंपरा

परंपरा के अनुसार मंदिर के कपाट 15 नवंबर को बंद किए जाते हैं। हालांकि, इस बार निर्माण कार्य जारी होने और मौसम की स्थिति को देखते हुए अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा।

श्रद्धालु और सुविधाएं

हालांकि श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं, लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में इस बार संख्या थोड़ी कम है। मुख्य कारण मानसून और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं बताई जा रही हैं। वर्तमान में पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं सीमित हैं, और ठहरने की व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं है।

मंदिर अधिकारी और ठेकेदार का बयान

मंदिर अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि अतिरिक्त फाइनैंशियल अप्रूवल मिलने के बाद निर्माण कार्य जारी है और मौसमी परिस्थितियों के अनुसार ही कपाट बंद करने का अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

ठेकेदार पल्लव मेहरा ने बताया कि आंतरिक फिनिशिंग का कार्य शुरू हो गया है, लकड़ी के पैनल तैयार हैं और दरवाजे-खिड़कियों की ढुलाई की जा रही है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!