Himachal: नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन: सीएम सुक्खू ने शिमला से दिखाई 18 हाईटेक एंटी-चिट्टा और पेट्रोलिंग वाहनों को हरी झंडी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को प्रदेश सचिवालय शिमला से पुलिस विभाग के 18 अत्याधुनिक एंटी-चिट्टा और पेट्रोलिंग वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें 12 एंटी-चिट्टा वाहन, 4 एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग वाहन और बचाव अभियानों के लिए 2 एम्बुलेंस शामिल हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में तकनीक की भूमिका बेहद अहम है और सरकार पुलिस को स्मार्ट उपकरणों, आधुनिक वाहनों, डिजिटल निगरानी और उन्नत संचार साधनों से लगातार मजबूत कर रही है, ताकि अपराध पर तेजी से नियंत्रण और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

सीएम सुक्खू ने कहा कि ये नए एंटी-चिट्टा वाहन न केवल नशा तस्करी पर रोक लगाने में मददगार साबित होंगे, बल्कि गश्त, निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को भी बढ़ाएंगे। इन वाहनों में आधुनिक तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं, जिससे पुलिस की कार्यकुशलता और पहुंच में बड़ा सुधार होगा। उन्होंने दोहराया कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य एक तकनीक-सक्षम, उत्तरदायी और जनहितैषी पुलिस व्यवस्था खड़ी करना है, जिसके लिए चरणबद्ध तरीके से पुलिस आधुनिकीकरण, प्रशिक्षण और संसाधनों के विस्तार पर ध्यान दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार 15 नवंबर से प्रदेशभर में चिट्टे के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इसके तहत चार जिलों में वॉकथॉन का आयोजन भी किया गया है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में पुलिस की तत्परता और प्रतिबद्धता के चलते सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में पहले चिट्टे की खपत अधिक थी, जो अब काफी हद तक कम हुई है।

सीएम सुक्खू ने नशा तस्करों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश पुलिस ने नशे के बड़े नेटवर्क बेनकाब किए हैं, करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की है और कई तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी सूरत में नशे के नेटवर्क को पनपने नहीं देगी और तस्कर सुधर जाएं, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

मुख्यमंत्री ने पुलिस बल के मनोबल और करियर प्रगति पर भी सरकार के विशेष फोकस की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में 274 कांस्टेबल, 98 इंस्पेक्टर, 225 सब-इंस्पेक्टर और 225 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर को पदोन्नति दी गई है। इसके अलावा अन्य कैडर में 95 कर्मियों और ड्राइवर कैडर में 31 पदोन्नतियां की गई हैं, जिससे पुलिस बल का मनोबल और नेतृत्व क्षमता दोनों मजबूत हुई हैं।

सीएम सुक्खू ने यह भी बताया कि सीटीएनएस के तहत हिमाचल प्रदेश ने पहाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं आईसीजेएस में भी राज्य ने अपनी श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया है। यौन अपराधों की जांच की निगरानी प्रणाली आईटीएसएसओ में अनुपालना दर 93 प्रतिशत से अधिक रही है, जो यह दर्शाती है कि हिमाचल पुलिस लगातार आधुनिक और परिणामोन्मुख बन रही है। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!