ऊना जिले के विभिन्न हिस्सों में 7 अक्तूबर, सोमवार को आवश्यक परीक्षण और मरम्मत कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 220 के.वी. नैहरियां उपकेंद्र में यह कार्य किया जाएगा, जिसके कारण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
132 के.वी. उपकेन्द्र अम्ब के सहायक अभियंता अरुण कुमार शर्मा के अनुसार, इस दौरान 132 के.वी. अम्ब, गगरेट, ऊना और टाहलीवाल उपकेंद्रों से जुड़ी 132 के.वी., 33 के.वी. और 11 के.वी. फीडर की आपूर्ति बंद रहेगी।