हमीरपुर: शनिवार को, टौणी देवी क्षेत्र के कक्कड़ गांव में एक दुकान में गैस सिलेंडर के फटने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि पूरे बाजार में भगदड़ मच गई। स्थानीय उपप्रधान सुभाष चंद के अनुसार, दुकान के मालिक सुरेश कुमार, जो महेशकवाल के निवासी हैं, इस घटना के शिकार हुए।
जब सुरेश कुमार ने अपनी दुकान में गैस ऑन की, तो सिलेंडर से अचानक आग की लपटें उठने लगीं, जिससे पूरी दुकान में आग लग गई। हालांकि, आस-पास के दुकानदारों ने तुरंत सुरेश कुमार को दुकान से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। इसके बाद सिलेंडर फट गया, जिससे पूरी दुकान तबाह हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम जल्दी ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा ली। रिपोर्टों के अनुसार, इस घटना में करीब 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोग प्रशासन से प्रभावित दुकानदार को जल्द आर्थिक मदद देने की मांग कर रहे हैं।