Himachal: मां के संघर्ष को मिला मंच, गेयटी थिएटर में 25 माताओं का सम्मान, जयराम ठाकुर और रुबिका लियाकत रहीं मौजूद

मां चाहे किसी भी प्रोफाइल की हो, बड़ी या छोटी, लेकिन अपने बच्चों के लिए वह अपना पूरा जीवन दांव पर लगाने से कभी पीछे नहीं हटती। कई बार वह अपने हिस्से की खुशियां, आराम और यहां तक कि भोजन भी छोड़ देती है, ताकि उसके बच्चे आगे बढ़ सकें। यह भावुक और प्रेरक बात बुधवार को श्यामला एजुकेशनल एंड सोशल वैल्फेयर ट्रस्ट की ओर से गेयटी थिएटर में आयोजित लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर मातृ नमन कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सूरज जमालटा ने कही। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी कई माताएं मिलीं, जिन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए दिन में दो-दो शिफ्टों में काम किया, खुद आधा पेट खाकर भी बच्चों के भविष्य को संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश की 25 माताओं को उनके संघर्ष, समर्पण और योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सशक्त आवाज पत्रकारिता की चर्चित हस्ती रुबिका लियाकत भी विशेष रूप से मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि हर मां की अपनी एक संघर्ष भरी कहानी होती है। इन संघर्षों से निकलकर मां न सिर्फ अपने बच्चों के लिए बल्कि समाज के लिए भी नए रास्ते तैयार करती है।

ट्रस्ट के संरक्षक प्रोफेसर नितिन व्यास ने कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि मां के बिना जीवन की किसी भी उपलब्धि की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि मां ही वह आधार है, जिस पर पूरे जीवन की इमारत खड़ी होती है।

गेयटी थिएटर में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने कहा कि मां के बिना हमारा अस्तित्व ही नहीं है। आज हम जो कुछ भी हैं, उसमें मां की सीख, संघर्ष और प्रेरणा का सबसे बड़ा योगदान है। मां पर बोलना सूर्य को दीया दिखाने जैसा है, क्योंकि उसकी महिमा शब्दों में समेटी नहीं जा सकती। मां जीवन की वह शक्ति है, जो जन्म देती है, संवारती है और हर पल अपने बच्चे के भविष्य के लिए समर्पित रहती है। वही पहली गुरु बनकर बोलना, चलना और जीवन जीना सिखाती है।

कार्यक्रम में श्यामला ट्रस्ट के संरक्षक नितिन व्यास, अध्यक्ष सूरज जमालटा, सचिव ईशा शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!