गगरेट क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंबोटा के निवासी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) में कांस्टेबल के पद पर तैनात अब्दुल मजीद का एक दर्दनाक सड़क हादसे में निधन हो गया। 35 वर्षीय अब्दुल मजीद जम्मू में तैनात थे और 3 दिन पहले ही अपने परिवार से मिलने के लिए छुट्टी पर अपने गांव अंबोटा लौटे थे। हालांकि, उनके इस सुखद सफर का अंत एक दर्दनाक हादसे के रूप में हुआ।
हादसा गगरेट के भरवाईं रोड पर हुआ, जब उनकी मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार जे.सी.बी. ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अब्दुल मजीद गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
उनकी असमय मौत ने न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरे दुख में डुबो दिया है। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव अंबोटा में किया गया। इस दौरान सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर से उन्हें श्रद्धांजलि दी और क्षेत्र के अन्य जवानों ने भी उनकी सेवा को याद करते हुए सलामी दी।
ग्राम पंचायत अंबोटा के प्रधान जगजीत सिंह, उपप्रधान और पूर्व सैनिक जॉनी ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता रोजी ठाकुर, सेवानिवृत्त सैनिक कप्तान सतरदीन, शेर मोहम्मद, ताज मोहम्मद, दस्तर मोहम्मद और मौजदीन सहित कई सेवानिवृत्त सैनिक और गण्यमान्य लोग इस मौके पर मौजूद थे।
अब्दुल मजीद अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और दो छोटी बेटियों (9 और 7 वर्ष) को छोड़ गए हैं। उनका बलिदान और योगदान क्षेत्रवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि जे.सी.बी. चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सके।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!