Kangra: बैजनाथ के राहुल आचार्य बने सेना में लैफ्टिनेंट, ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया से हुए पासआउट

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ उपमंडल की खड़ानाल पंचायत के निवासी राहुल आचार्य ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) गया, बिहार से 11 महीने की कठिन ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पासिंग आउट परेड में भाग लिया। अब वे भारतीय सेना की कोर ऑफ इंजीनियर्स में अपनी सेवाएं देंगे।

राहुल आचार्य ने छठी से 12वीं कक्षा तक की शिक्षा सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर से सिविल इंजीनियरिंग (B.Tech) की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने एनआईटी हमीरपुर में एमटेक की पढ़ाई के दौरान शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) तकनीकी कोर्स के लिए परीक्षा पास की, जिसके बाद उन्हें OTA गया में प्रशिक्षण के लिए चुना गया।

राहुल के पिता अनुज आचार्य, जो एक भूतपूर्व सैनिक और लेखक हैं, ने बेटे की इस सफलता को उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम बताया और परिवार की तीसरी पीढ़ी के सेना में शामिल होने को बड़ी उपलब्धि बताया। गया में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान राहुल आचार्य की बहन आयुषी शर्मा और बहनोई शुभम शर्मा भी मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!