हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चिट्टे की खेप के साथ पकड़ा गया एक नाबालिग आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया। यह घटना उस समय हुई, जब पुलिस उसे पेशी के लिए जुवेनाइल कोर्ट लेकर पहुंची थी। हालांकि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते आरोपी को महज आधे घंटे के भीतर दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने वीरवार रात पठानकोट-चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी के दौरान चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक आरोपी नाबालिग था। शुक्रवार दोपहर बाद पुलिस की एक टीम नाबालिग आरोपी को पेशी के लिए जुवेनाइल कोर्ट लेकर पहुंची। इसी दौरान मौका पाकर आरोपी पुलिस जवानों को चकमा देकर फरार हो गया।
आरोपी के भागते ही पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई। वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई और शहर में नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल मोहित ने मुस्तैदी दिखाते हुए फरार नाबालिग को सपड़ी मोहल्ले में नर सिंह मंदिर के पास देख लिया और करीब आधे घंटे के भीतर उसे पकड़ लिया।
चम्बा के एसपी विजय कुमार सकलानी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फरार आरोपी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत से आरोपी का भागना सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर आरोपी को कोर्ट ले जा रहे दो पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!