मंडी जिले के सराज क्षेत्र में पिछले वर्ष आई विनाशकारी बाढ़ में सब कुछ खो चुकी मासूम नितिका के सुरक्षित भविष्य के लिए प्रदेश सरकार ने एक अहम और संवेदनशील कदम उठाया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की घोषणा के अनुरूप शुक्रवार को जिला प्रशासन ने नितिका के नाम 21 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट कर उसकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित की। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने सराज क्षेत्र के गांव शिकावरी, तहसील थुनाग पहुंचकर नितिका की बुआ और कानूनी संरक्षक किरन देवी को एफडी से संबंधित दस्तावेज सौंपे। मुख्यमंत्री ने यह सहायता राशि मंडी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान घोषित की थी, जिसे अब प्रशासन ने अमल में ला दिया है। इस मौके पर एसडीएम थुनाग रमेश कुमार, नितिका की बुआ किरन कुमारी, तारा देवी और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
30 जून 2025 को सराज क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ ने महज 11 माह की नितिका से उसके माता-पिता और दादी को छीन लिया था। उस समय मासूम को इस बात का एहसास भी नहीं था कि उसने अपने पूरे परिवार को खो दिया है। इस कठिन घड़ी में प्रदेश सरकार ने अभिभावक की भूमिका निभाते हुए नितिका का सहारा बना है और उसके भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।
सरकार ने नितिका को सुख आश्रय योजना के अंतर्गत भी शामिल किया है। इस योजना के तहत बच्ची के पालन-पोषण के लिए प्रति माह 4000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है, ताकि उसे सुरक्षित, सम्मानजनक और स्नेहपूर्ण वातावरण में आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने कहा कि सच्चा नेतृत्व वही होता है जो मानवीय पीड़ा को समझे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का यह निर्णय साबित करता है कि सरकार केवल नीतियों और बजट तक सीमित नहीं है, बल्कि संकट में फंसे बच्चों के लिए ढाल बनकर खड़ी है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!