Home हिमाचल काँगडा Kangra: ज्वाली में कृषि मंत्री की बड़ी बैठक: मानसून से निपटने के...

Kangra: ज्वाली में कृषि मंत्री की बड़ी बैठक: मानसून से निपटने के निर्देश, हर विभाग को सतर्क रहने का आदेश

0
2

ज्वाली, 7 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने आज ज्वाली उपमंडल में सभी लाइन विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का उद्देश्य आगामी मानसून सीजन के दौरान संभावित आपदाओं से निपटने की तैयारी की समीक्षा करना था। मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे पूर्ण सतर्कता बरतें और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।

प्रो. कुमार ने कहा कि अब तक ज्वाली उपमंडल में बारिश से कोई खास नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में भारी जान-माल की हानि हो चुकी है। उन्होंने पिछली बरसात का हवाला देते हुए बताया कि उस समय ज्वाली, इंदौरा और फतेहपुर उपमंडलों में काफी नुकसान हुआ था। मुख्यमंत्री ने स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था और प्रदेश सरकार द्वारा 7-7 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के रूप में विशेष राहत पैकेज प्रदान किया गया था।

मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी विभागों को सजग रहना होगा। जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए गए कि सभी योजनाओं का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए और आवश्यक मरम्मत कार्य समय रहते पूरे किए जाएं। लोक निर्माण विभाग को सड़कों के किनारे प्रभावी जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि भारी बारिश की स्थिति में सड़कें क्षतिग्रस्त न हों।

पोंग डैम क्षेत्र में जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने और पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने बिजली विभाग को मानसून के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए ट्रांसफॉर्मरों की समय पर जांच, जर्जर तारों की मरम्मत और पेड़ों की छंटाई जैसे आवश्यक कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा।

कृषि विभाग को निर्देश दिए गए कि मक्की की फसल में कीट प्रकोप की रोकथाम के लिए किसानों से सीधा संवाद स्थापित करें, उन्हें उचित दवाइयां उपलब्ध कराएं और फसल बीमा के प्रति जागरूक करें। साथ ही, पशुपालन विभाग को मिशन मोड में पशुओं का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में मंत्री ने ज्वाली खेल स्टेडियम के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। इसके साथ ही, उन्होंने पिछले वर्ष धनाभाव के कारण अधूरे रह गए कार्यों की स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा, ताकि सरकार से बजट प्राप्त कर उन्हें शीघ्र पूरा किया जा सके।

बैठक में उपमंडलाधिकारी विकास जम्वाल, पशुपालन विभाग की उपनिदेशक सीमा गुलेरिया, डीएफओ अमित शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता विकास बक्शी, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जगतार सिंह, बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता कुलवीर जस्सल, तहसीलदार ज्वाली विनोद टंडन, तहसीलदार नगरोटा सुरियाँ ज्ञान चंद, डीएसपी वीरी सिंह, बीडीओ मनोज शर्मा, बीएमओ अमन दुआ, जाइका के जिला परियोजना प्रबंधक योगेंद्र पॉल, उपमंडलीय भू-संरक्षण अधिकारी चंचल राणा, ज्वाली आईटीआई के प्रिंसिपल अशोक चौधरी, डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल दिनेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

अंत में, मंत्री ने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए विभागीय कार्यों को प्राथमिकता दें और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार रहें।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!