शाहपुर, 24 नवम्बर: रैत के चम्बी खेल मैदान में आज जिला स्तर पर रेड रिब्बन प्रतियोगिता का आयोजन शाहपुर विधानसभा वेल्फेयर सोसायटी और चम्बी यूथ एवं स्पोर्ट्स अकादमी के सहयोग से किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने और रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना था। उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और युवाओं के साथ इस मुहिम पर चर्चा की।
पठानिया ने बताया कि जिला काँगड़ा में 75 रेड रिब्बन क्लब सक्रिय हैं जो युवाओं को नशे के खतरों से बचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा, “युवा वर्ग का रचनात्मक कार्यों से जुड़ाव देश के विकास के लिए आवश्यक है।” इस अवसर पर उन्होंने शाहपुर विधानसभा वेल्फेयर सोसायटी और चम्बी यूथ एवं स्पोर्ट्स अकादमी की इस पहल को सराहा और इसे सार्थक कदम बताया।
कार्यक्रम के दौरान सीएमओ काँगड़ा ने मुख्य अतिथि को शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आयोजन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें 1600 मीटर दौड़ में रवि राणा ने पहला स्थान हासिल किया। इसी प्रकार लड़कियों की 800 मीटर दौड़ में नैंसी ने पहला स्थान प्राप्त किया। पठानिया ने विजेता प्रतिभागियों को नगद धनराशि, स्मृति चिन्ह, और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में शाहपुर के एसडीएम करतार चन्द, सीएमओ डॉ राजेश गुलेरी, और विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!