Home हिमाचल काँगडा Kangra: शाहपुर को मिला बड़ा तोहफा: भनाला-रूलेड सड़क के उन्नयन पर 12 करोड़, नई बस सेवा व महिला भवन का शिलान्यास

Kangra: शाहपुर को मिला बड़ा तोहफा: भनाला-रूलेड सड़क के उन्नयन पर 12 करोड़, नई बस सेवा व महिला भवन का शिलान्यास

0
Kangra: शाहपुर को मिला बड़ा तोहफा: भनाला-रूलेड सड़क के उन्नयन पर 12 करोड़, नई बस सेवा व महिला भवन का शिलान्यास

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। शुक्रवार को उपमुख्य सचेतक और क्षेत्रीय विधायक केवल सिंह पठानिया ने भनाला पंचायत के चौरी गांव में सरिता महिला मंडल भवन के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी दी कि भनाला से रूलेड सड़क के उन्नयन पर 12 करोड़ रुपये की लागत से कार्य किया जा रहा है। यह सड़क धारकण्डी क्षेत्र की सात पंचायतों के साथ-साथ आसपास के गांवों को जोड़ेगी, जिससे हजारों लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।

इसके साथ ही वासा से चौरी तक 36 लाख रुपये की लागत से 3000 मीटर लंबी पेयजल पाइपलाइन बिछाई गई है। इस योजना से चौरी सहित भनाला पंचायत के अन्य गांवों के लगभग 2000 ग्रामीणों को नियमित और सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

विधायक केवल सिंह पठानिया ने मौके पर लोगों की समस्याएं भी सुनीं और अधिकतर मामलों का समाधान वहीं पर कर दिया गया। शेष समस्याओं को निपटाने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं ताकि जल्द समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

इस कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने चौरी-भनाला-ग्रेना-नाहलन-पक्का टयाला होते हुए शाहपुर तक जाने वाली नई बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस सेवा क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग रही है, जिसकी शुरुआत से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी।

बारिश के बावजूद स्थानीय महिलाओं, महिला मंडल की सदस्यों और ग्रामीणों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया और महिला मंडल भवन के निर्माण कार्य की शुरुआत के लिए उनका आभार जताया।

इस अवसर पर उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा अजय समयाल, प्रधानाचार्य रिशु समयाल, बीडीओ रैत कमलजीत, जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अमित, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अंकज सूद, जलशक्ति के सहायक अभियंता रज्जाक मोहम्मद, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ऋषभ, विद्युत विभाग से विक्रम शर्मा, विधायक के सलाहकार विनय कुमार और इकबाल मिनटा, बीडीसी सदस्य देश राज, महिला मंडल प्रधान सरिता, पूर्व प्रधान मकरोटी अजय कुमार, कैप्टन शक्ति सिंह, डिम्पल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!