ऊना: ऊना से नालागढ़ जा रही HRTC बस बुधवार को उस समय हादसे का शिकार होने से बच गई, जब बस का स्टीयरिंग अचानक लॉक हो गया। यह घटना ऊना से करीब 10 किलोमीटर दूर देहलां के पास हुई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सुरक्षित नियंत्रित किया और खाई में गिरने से बचाया।
बस के अंदर बैठे यात्रियों में इस दौरान अफरा-तफरी मच गई, लेकिन चालक ने हिम्मत नहीं हारी और बस को क्रैश बैरियर से टकरा कर रोक दिया। इस दौरान बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रहे। बाद में यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर भेजा गया।
विज्ञापन के लिए HIM Live TV से संपर्क करें!