हिमाचल प्रदेश का राजभवन अब नए नाम से जाना जाएगा। केंद्र सरकार के निर्णय के बाद राज्य के राजभवन का नाम बदलकर लोक भवन कर दिया गया है। इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से पत्र मिलने के बाद राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब राज्यपाल का आधिकारिक आवास और कार्यस्थल लोक भवन कहलाएगा।
यह बदलाव केंद्र सरकार द्वारा देशभर में लागू किए गए फैसले के तहत किया गया है। इसके अनुसार अब देश के सभी राजभवनों को लोक भवन के नाम से पहचाना जाएगा। जानकारी के अनुसार यह प्रस्ताव राज्यपालों के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान सामने आया था, जिसमें यह बात रखी गई कि राजभवन जैसे नाम औपनिवेशिक मानसिकता की पहचान कराते हैं। लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से इन भवनों का नाम बदलने का फैसला लिया गया।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश का लोक भवन पहले राजभवन के नाम से जाना जाता था और इसे वानर्स कोर्ट भी कहा जाता है। वर्ष 1971 में जब हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्य बना था, उस समय पीटरहॉफ भवन राजभवन के रूप में उपयोग में था। बाद में आग लगने से पीटरहॉफ भवन को नुकसान पहुंचा, जिसके बाद राजभवन को वानर्स कोर्ट भवन में स्थानांतरित कर दिया गया।
वानर्स कोर्ट का नाम ब्रिटिश भारत के कमांडर-इन-चीफ एडवर्ड वानर्स के नाम पर रखा गया था। यह भवन आज भी हिमाचल प्रदेश की प्रमुख धरोहर इमारतों में शुमार है और अब इसे लोक भवन के नाम से जाना जाएगा।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!