बिलासपुर, 12 नवम्बर: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के समीप हुए धमाके के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार बिलासपुर जिले में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने पंजाब से सटे सभी बॉर्डर क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी है और हर आने-जाने वाले वाहन की सघन जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गत रात को सदर थाना क्षेत्र के तहत कीरतपुर–नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी, थाना स्वारघाट के तहत कैंचीमोड़, थाना कोट कहलूर के तहत टोबा, ग्वालथाई चौकी के तहत बरमला और नयनादेवी चौकी के तहत कोहिना मोड़ पर नाके लगाए। इस दौरान हर वाहन की गहन तलाशी ली गई और ड्राइवरों के पहचान पत्रों की जांच की गई।
इसके साथ ही जिला के शहरी क्षेत्रों में होटलों में ठहरे लोगों का सत्यापन अभियान भी शुरू किया गया है। पुलिस हर होटल में जाकर मेहमानों की पहचान पत्रों की जांच कर रही है और होटल संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी मेहमानों का रिकॉर्ड अद्यतन रखें।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि पंजाब सीमा से सटे बिलासपुर में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। हर संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि “पुलिस प्रशासन खुफिया एजेंसियों के निरंतर संपर्क में है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त बल तैनात किया गया है।”
एसपी ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस के आपात नंबरों पर सूचना दें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!