Kangra: बिलासपुर कॉलेज का मुक्केबाज़ी में जलवा! एचपीयू इंटर कॉलेज बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बना ओवरऑल चैंपियन 

नगरोटा बगवां, 31 अक्तूबर 2025: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की वार्षिक अंतर-महाविद्यालय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता का समापन नगरोटा बगवां के राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय में धूमधाम से हुआ। इस मुकाबले में खिलाड़ियों ने शानदार जज़्बा और खेल भावना का प्रदर्शन किया।

समापन समारोह की मुख्य अतिथि शिल्पी बेकटा, अतिरिक्त जिला न्यायधीश, जिला कांगड़ा, रहीं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और सफलता की राह दिखाते हैं।” साथ ही उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

प्रतियोगिता के विभिन्न भार वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया —

50 किग्रा: प्रांजल (बिलासपुर कॉलेज) – स्वर्ण पदक, इशांत ठाकुर (रामपुर कॉलेज) – रजत पदक

55 किग्रा: प्रयांशु (बिलासपुर कॉलेज) – स्वर्ण पदक, सानिध्य सिंह (हमीरपुर कॉलेज) – रजत पदक

60 किग्रा: शिवांक (हमीरपुर कॉलेज) – स्वर्ण पदक, प्रेनित (चम्बा कॉलेज) – रजत पदक

65 किग्रा: अरुशवीर सिंह (संजोली कॉलेज) – स्वर्ण पदक, अंकित कुमार (रामपुर कॉलेज) – रजत पदक

70 किग्रा: नितेश (बिलासपुर कॉलेज) – स्वर्ण पदक, सूर्यांश ठाकुर (हमीरपुर कॉलेज) – रजत पदक

75 किग्रा: ऋषव (बिलासपुर कॉलेज) – स्वर्ण पदक, सूर्य (ठियोग कॉलेज) – रजत पदक

80 किग्रा: आर्यन (ऊना कॉलेज) – स्वर्ण पदक, गौरव (सीमा कॉलेज) – रजत पदक

90 किग्रा: कार्तिक ठाकुर (कोटशेरा कॉलेज) – स्वर्ण पदक, प्रतीक कुमार (ऊना कॉलेज) – रजत पदक

90 किग्रा से अधिक: कार्तिक (ऊना कॉलेज) – स्वर्ण पदक, गुरनीत सिंह (संजोली कॉलेज) – रजत पदक

टीम परिणामों में:

• 🥉 राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर – सेकंड रनर-अप

• 🥈 राजकीय महाविद्यालय ऊना – फर्स्ट रनर-अप

• 🥇 राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर – ओवरऑल चैंपियन

कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सोनी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश मुक्केबाजी संगठन के मुख्य सचिव और अंतरराष्ट्रीय जज एवं रेफरी एस.के. सांडिल, मुख्य पर्यवेक्षक डॉ. सुनील रायत, समन्वयक प्रो. ऋषि दिलवारिया, श्री कैलाश शर्मा, प्रो. मिनोद गुलेरिया सहित 14 अनुभवी रेफरी उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!