धर्मशाला, 08 दिसंबर: दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसी दिशा में आज पुलिस मैदान, धर्मशाला में पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पी.एफ.सी.) के सीएसआर कार्यक्रम के तहत निःशुल्क बैटरी चालित ट्राईसाइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने 45 दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राईसाइकिलें वितरित कीं।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगजन का स्वावलंबन जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ट्राईसाइकिल की लागत लगभग 58 हजार रुपये है और इसमें उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए बहुउपयोगी छोटा बॉक्स भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि यह ट्राईसाइकिल लगभग 6 घंटे में पूर्ण रूप से चार्ज हो जाती है और एक बार चार्ज होने पर 42 से 50 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इससे दिव्यांगजन न केवल आसानी से आवागमन कर पाएंगे, बल्कि रोजगार और अन्य आवश्यक गतिविधियों को भी सुगमता से पूरा कर सकेंगे।

इस कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के दौरान एलिम्को के जूनियर मैनेजर अशोक कुमार साहू ने ट्राईसाइकिल की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी, जबकि जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओम प्रकाश शर्मा ने संगठन द्वारा जिला में चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया।

समारोह में उपमंडलाधिकारी धर्मशाला मोहित रत्न, जिला कल्याण अधिकारी साहिल मंडला, जिला पंचायत अधिकारी विक्रम ठाकुर, जिला लोक संपर्क अधिकारी विनय शर्मा और जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य भी उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!