मंडी जिला के थुनाग उपमंडल की ग्राम पंचायत ब्रयोगी के गागन गांव में देर शाम एक भीषण अग्निकांड की घटना हुई। अचानक भड़की आग ने एक के बाद एक पांच गऊशालाओं को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे ये पूरी तरह जलकर राख हो गईं। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग की चिंगारी ने एक गऊशाला में विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते साथ लगी अन्य गऊशालाओं को भी अपनी आगोश में ले लिया।
इस घटना को देखते हुए पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय ग्रामीणों ने संकट की इस घड़ी में साहस और एकता का परिचय दिया। पंचायत प्रधान जयवंती चौहान ने बताया कि घटनास्थल पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसके बावजूद ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत बनी पोखर से गाड़ियों में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया और आग को रिहायशी मकानों तक फैलने से रोकने में सफलता पाई।
नायब तहसीलदार छतरी महेश शर्मा ने बताया कि इस अग्निकांड में गांव के रूप लाल, नरेंद्र कुमार, टेक चंद, इंद्र सिंह और बेली राम की गऊशालाएं पूरी तरह जल गई हैं। ये गऊशालाएं 10 कमरों वाली दो मंजिला संरचनाएं थीं। प्रशासन ने प्रारंभिक तौर पर नुकसान का आंकलन लगभग 5 लाख रुपए किया है। प्रभावित परिवारों को फौरन राहत प्रदान की गई है। प्रत्येक परिवार को एक तिरपाल दिया गया और नुकसान का दस्तावेज तैयार करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, ताकि उन्हें उचित मुआवजा मिल सके।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!