Kangra: नगरोटा शिक्षा का हब बन रहा है, मदर टेरेसा ग्लोबल स्कूल बच्चों के भविष्य को दे रहा नई दिशा: आर.एस. बाली

मदर टेरेसा का जीवन आज भी प्रेम, करुणा और निस्वार्थ सेवा की प्रेरणा देता है। मानवीय सेवा को नई दिशा देने वाली मदर टेरेसा ने वर्ष 1950 में कोलकाता में मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी की स्थापना की थी। उन्हें वर्ष 1979 में शांति का नोबेल पुरस्कार, 1980 में भारत रत्न और 2016 में संत की उपाधि से सम्मानित किया गया। इन्हीं सिद्धांतों पर चलते हुए नगरोटा बगवां का मदर टेरेसा ग्लोबल कान्वेंट स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहा है। यह बात हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।

इस अवसर पर चेयरमैन संजय भारद्वाज, मैनेजिंग डायरेक्टर गीतांजलि भारद्वाज, प्रधानाचार्य सुभाष कटोच, उप प्रधानाचार्या दीपशिखा, कोऑर्डिनेटर मदर टेरेसा साक्षी, कोऑर्डिनेटर यूरो किड्स सोनीका, एसडीएम मुनीश शर्मा, डायरेक्टर एवं प्रधानाचार्य डॉ. दीपक बंसल सहित स्कूल का स्टाफ, अभिभावक और छात्र मौजूद रहे।

आर.एस. बाली ने स्कूल को सफल वार्षिक समारोह के आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि मदर टेरेसा ग्लोबल कान्वेंट स्कूल नगरोटा क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रख रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने का कार्य कर रहा है। समारोह के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उन्होंने सराहना की और इसके लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि आज नगरोटा विधानसभा क्षेत्र शिक्षा के एक बड़े केंद्र के रूप में उभर चुका है। यहां हर क्षेत्र से जुड़े शिक्षण संस्थान उपलब्ध हैं और प्रदेश के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों से छात्र नगरोटा में शिक्षा ग्रहण करने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगरोटा के इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस विभाग शुरू हो चुका है, जहां पहले बैच के 76 छात्र अध्ययन करेंगे। नर्सिंग कॉलेज में भी 60 विद्यार्थियों का पहला बैच आरंभ हो गया है। इसके अलावा नगरोटा में मॉडल आईटीआई का कार्य भी शुरू हो चुका है, जहां भविष्य में पूरे प्रदेश से छात्र प्रशिक्षण के लिए आएंगे।

बाली ने कहा कि नगरोटा में हिमाचल शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से जुड़े स्कूल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं। यहां उच्च शिक्षा के लिए भी सभी तरह के संस्थान उपलब्ध हो चुके हैं, जिससे विद्यार्थियों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

कार्यक्रम में मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाष कटोच ने बताया कि स्कूल को आईसीएआई से मान्यता प्राप्त होना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि ‘नवरंभ’ थीम के साथ वार्षिक समारोह मनाया जा रहा है और स्कूल में शैक्षणिक, सांस्कृतिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

मुख्य अतिथि ने परीक्षा, खेल, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए और स्कूल के विकास कार्यों के लिए एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए।

इस अवसर पर हाल ही में नगरोटा में एनएच निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से मृत कर्मी की पत्नी को बिजली विभाग की ओर से पांच लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया गया। इसके बाद आर.एस. बाली ने बदरेहड़ क्षेत्र में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुल निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश देते हुए अधिकारियों को चेताया कि विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!