Chamba: बड़ी खबर: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया पहुंचे आपदा प्रभावित गांवों, बांटी 1.20 लाख की राहत राशि

चंबा, 6 सितम्बर – प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया खुद भटियात विधानसभा क्षेत्र के मेल, चुहण, तारागढ़, तैंई और समलेऊ गांव पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों को 1 लाख 20 हजार रुपये की तत्काल राहत राशि दी।

पठानिया ने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हर मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ी है और हरसंभव मदद उनके दरवाजे तक पहुंचाई जाएगी।



उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार हालात पर नजर रख रहे हैं और खुद राहत एवं पुनर्वास कार्यों की निगरानी कर रहे हैं ताकि लोगों तक जल्दी से जल्दी सहायता पहुंच सके।



सरकार की प्राथमिकता: राहत और पुनर्वास

पठानिया ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राहत सामग्री का वितरण, सड़क, पेयजल, बिजली, संचार सेवाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं की बहाली सबसे पहले होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में किसी भी प्रभावित परिवार को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।



समलेऊ में मिले सीधे आदेश

ग्राम पंचायत समलेऊ में लोगों की समस्याएं सुनते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने लोअर समलेऊ क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बहाल करने, बाढ़ नियंत्रण कार्यों को तेज करने और मुख्य बाजार में जल निकासी की व्यवस्था करने के आदेश दिए। इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय जल विद्युत निगम (NHPC) और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने को कहा।



मौके पर रहे कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि

इस दौरान राज्य वन निगम के निदेशक मंडल सदस्य चेला कृष्ण, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय कंवर, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष सुरेश शर्मा, एसडीएम अनिल भारद्वाज, अधीक्षण अभियंता दिवाकर पठानिया, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, एनएचपीसी परियोजना प्रबंधक एसके राठौर, तहसीलदार रमेश चौहान, अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर, खंड विकास अधिकारी अनिल गुरडा समेत कई स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।



कुलदीप सिंह पठानिया ने साफ कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों को हर हाल में मदद पहुंचाएगी और पुनर्वास कार्य तेज़ी से किए जाएंगे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!