Chamba: पठानकोट-चम्बा हाईवे पर बड़ा हादसा टला, बस और कार की जबरदस्त टक्कर से मचा हड़कंप

हिमाचल प्रदेश के पठानकोट-चम्बा-भरमौर नैशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब बनीखेत की ओर आ रही एक निजी आल्टो कार और चम्बा की दिशा में जा रही एक निजी बस की उघराल के पास आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में किसी को गंभीर चोट तो नहीं आई, लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क किनारे लगे पैरापिट से टकराकर रुक गई और खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई।

Advertisement – HIM Live Tv

यह घटना उस समय हुई जब प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक ने लापरवाही बरतते हुए अपनी दिशा छोड़ गलत दिशा में वाहन मोड़ दिया। सामने से आ रही कार के चालक को संभलने का समय तक नहीं मिला और दोनों वाहन भिड़ गए। इस टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा।

हादसे के बाद दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बातचीत चली। अंततः बस चालक ने अपनी गलती स्वीकार की और कार की मरम्मत का पूरा खर्च वहन करने की जिम्मेदारी ली। आपसी समझौते के चलते किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!