
विश्व जनसंख्या दिवस 2025 के उपलक्ष्य में जिला कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग और मेरा युवा भारत (MY Bharat), कांगड़ा द्वारा एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिला कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को जनसंख्या से जुड़े सामाजिक, स्वास्थ्य और विकास से जुड़े मुद्दों पर जागरूक करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ पौधरोपण के साथ किया गया, जिसमें डॉ. गुलेरी ने MY Bharat द्वारा भेंट किए गए पौधे लगाए। यह गतिविधि पर्यावरण और जनसंख्या संतुलन के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत की गई। अपने उद्घाटन भाषण में डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि यदि देश की युवा आबादी को शिक्षा, कौशल और सही दिशा प्रदान की जाए, तो यही आबादी देश के लिए जनसांख्यिकीय लाभांश बन सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को विवाह की सही उम्र, बच्चों के बीच उचित अंतर और मातृत्व स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूक करना आवश्यक है, ताकि समाज स्वस्थ और सशक्त बन सके।
वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराधा शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जनसंख्या वृद्धि को अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए, बशर्ते हम स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में ठोस निवेश करें। वहीं, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. सूद ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन की गुणवत्ता और सामाजिक दायित्व से जुड़ा हुआ मुद्दा है। युवाओं को इस विषय में भागीदार बनकर समाज में प्रेरणा स्रोत बनना चाहिए।
कार्यक्रम के अंतर्गत दो अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं—पोस्टर निर्माण और वाद-विवाद प्रतियोगिता। दोनों प्रतियोगिताओं में 16-16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागी संस्थान थे: गुरु द्रोणाचार्य नर्सिंग कॉलेज, योल; सत्यं नर्सिंग कॉलेज, शाहपुर; राजकीय महाविद्यालय, धर्मशाला; ज्ञान ज्योति कॉलेज, राजोल; और लॉरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, कथोग।
पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंशिका (गुरु द्रोणाचार्य नर्सिंग कॉलेज), द्वितीय स्थान हिमांशी (गुरु द्रोणाचार्य नर्सिंग कॉलेज), और तृतीय स्थान वंशिका (सत्यं नर्सिंग कॉलेज) ने प्राप्त किया। वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता में तनिशा (गुरु द्रोणाचार्य नर्सिंग कॉलेज) ने प्रथम, अभिषेक (राजकीय महाविद्यालय) ने द्वितीय, और प्रियंका (लॉरेट फार्मेसी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के समापन पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे डॉ. गुलेरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला से शुरू हुई और जनसंख्या नियंत्रण, स्वास्थ्य जागरूकता, कौशल विकास और सामाजिक भागीदारी जैसे विषयों पर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।
यह कार्यशाला और जागरूकता रैली जिले में युवाओं की सक्रिय भूमिका और जनसंख्या विषय पर संवाद को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास सिद्ध हुई। यह आयोजन ‘विकसित भारत @2047’ की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में भी एक प्रभावशाली कदम रहा।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!