Sirmaur: महिला पुलिस भर्ती 2025: सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने दिखाया दमखम, जानें पूरी डिटेल

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में महिला व पुरुष कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत गुरुवार को भी सैंकड़ों महिला अभ्यर्थियों ने पुलिस लाइन नाहन में आयोजित शारीरिक प्रवीणता व शारीरिक मापदंड परीक्षा में भाग लिया। यह भर्ती प्रक्रिया 11 फरवरी से डीआईजी गुरुदेव शर्मा की अध्यक्षता में जारी है। महिला अभ्यर्थियों के लिए भर्ती प्रक्रिया का अंतिम दिन 14 फरवरी तय किया गया है, जबकि पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती 15 से 20 फरवरी तक चलेगी।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि गुरुवार को कुल 1100 महिला अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिनमें से 769 ने परीक्षा में भाग लिया। इनमें से केवल 156 महिला अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने में सफल रहीं, जबकि 613 अभ्यर्थी यह परीक्षा पास नहीं कर पाईं। भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन 165, दूसरे दिन 214 और तीसरे दिन 156 महिला अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है।

14 फरवरी को महिला अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया समाप्त होगी, जिसके बाद 15 फरवरी से पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा शुरू होगी।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!