भद्रवाह–पधरी मार्ग पर थणाला गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में सलूणी तहसील की भजोत्रा पंचायत के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से भद्रवाह अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से एक को स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल डोडा रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार कार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ (क्वार) से सलूणी वापस लौट रही थी और उसमें चार लोग सवार थे। थणाला क्षेत्र के समीप अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि कार चालक संदीप कुमार, उम्र 22 वर्ष, निवासी गांव गरझिंडू, तहसील सलूणी, जिला चंबा, की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अन्य तीन घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इनमें घायल चंद्रमणी, निवासी भजोत्रा, की हालत गंभीर बताई गई। उसे डोडा अस्पताल शिफ्ट किया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं कैलाश कुमार, निवासी गांव पोठा, और जयराम सिंह, निवासी भजोत्रा, गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका इलाज जारी है।
भद्रवाह पुलिस ने सभी प्रभावित परिवारों को सूचना दे दी है। ग्राम पंचायत भजोत्रा की प्रधान नीना कपूर ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि इस दुर्घटना ने दो घरों के चिराग बुझा दिए हैं और पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है। मृतकों के परिजन भद्रवाह के लिए रवाना हो चुके हैं।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!