नाहन, 04 सितंबर: सिरमौर जिला के सराहां में आज से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला का विधिवत शुभारंभ हुआ। उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने भगवान वामन देव की पूजा-अर्चना के बाद पालकी यात्रा का शुभारंभ किया।


भगवान वामन देव की पालकी मंदिर से खंड विकास कार्यालय और नए बस स्टैंड तक ले जाई गई। इस शोभायात्रा में पारंपरिक वाद्य दल, सराहां की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के एनसीसी कैडेट्स, और हजारों स्थानीय लोग शामिल हुए। नगर के मध्य स्थित तालाब में भगवान वामन देव की पालकी का नौका विहार भी कराया गया।

उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने कहा कि यह राज्य स्तरीय मेला सिरमौर के मेलों में अपनी अलग पहचान रखता है। दशकों से जनपद में इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है। भगवान विष्णु के वामन अवतार के शुभ अवसर पर आयोजित यह मेला न सिर्फ धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।




उन्होंने बताया कि मेले में खेलकूद, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा। इसके साथ ही यह मेला स्थानीय व्यापारियों के लिए भी बड़ा अवसर है, क्योंकि मेले में करोड़ों रुपए का व्यापार होता है।

उपायुक्त ने मेले के दौरान होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं और विभिन्न प्रदर्शनी स्टॉल्स का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि मेले के तीन रातों में आयोजित सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय और नामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

इस अवसर पर विधायक पच्छाद रीना कश्यप, एसडीएम एवं मेला कमेटी सदस्य सचिव डॉ. प्रियंका चंद्रा, तहसीलदार पच्छाद प्रवीण कुमार, पंचायत समिति अध्यक्ष सुरेंद्र नेहरू, प्रधान ग्राम पंचायत बाग पशोग राजेश्वरी शर्मा, जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा, कांग्रेस नेत्री दयाल प्यारी, रणधीर पंवार, व्यापार मंडल और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!