Kangra: भारी बारिश के बीच रानीताल में बड़ा खतरा! फोरलेन पर गिरीं विशाल चट्टानें, बाल-बाल बचे वाहन

शिमला-मटौर फोरलेन पर रानीताल के पास बाथू पुल के नजदीक बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। भारी बारिश के चलते पहाड़ी से अचानक बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गिरीं, जिससे एक लेन पूरी तरह से बंद हो गई। राहत की बात ये रही कि जिस वक्त चट्टानें गिरीं, वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

हालांकि नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक को पूरी तरह नहीं रोका गया है। आवाजाही को दूसरी लेन से डायवर्ट कर दिया गया है, जिससे गाड़ियों की आवाजाही फिलहाल जारी है।

जानकारी के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से बाथू पुल के पास यह लैंडस्लाइड हुआ। गौरतलब है कि इस इलाके में फोरलेन निर्माण के लिए पहाड़ी की कटिंग की गई थी। कंपनी ने सुरक्षा के लिहाज से पहाड़ियों पर इंटरलॉक जाले भी लगाए थे, ताकि पत्थर नीचे ना गिरें। लेकिन इस बार की बारिश इतनी तेज थी कि इंटरलॉक जाल भी काम नहीं आया, और भारी भरकम चट्टानें उसे तोड़कर फोरलेन पर आ गिरीं।

फिलहाल, एक लेन पूरी तरह से बंद है और मलबा अभी भी सड़क पर पड़ा हुआ है।

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विक्रम सिंह मीणा ने बताया कि रानीताल के पास फोरलेन पर एक स्लाइड हुई है, जिस वजह से एक लेन को बंद कर दिया गया है। उनका कहना है कि अभी एक और स्लाइड आने की संभावना है। जैसे ही यह रुकती है, शाम तक सड़क से मलबा हटाकर रास्ता फिर से पूरी तरह खोल दिया जाएगा।

स्थिति पर नजर बनाए रखी जा रही है, लेकिन लोगों से खराब मौसम में इस रास्ते से यात्रा करते समय सतर्क रहने की अपील की गई है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!