शिमला: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है, जो अनमोल जानें ले रहा है। हाल ही में शिमला के पत्रकार विहार के समीप एक दुखद घटना हुई, जहां एक कार (एचपी 03सी-9617) पहाड़ी से लुढ़क गई। यह वाहन मुख्य सड़क की ओर नीचे उतर रहा था, जब यह नियंत्रण खो बैठा। इसमें तीन युवक सवार थे। दुर्भाग्यवश, इनमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक घायल हो गया है और वह आईजीएमसी शिमला में उपचारधीन है।
मृतक युवकों की पहचान चालक अजय (27) और विशाल (27) के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम कपिल (30) है। तीनों युवक मूलतः उत्तर प्रदेश के निवासी थे, लेकिन वे काफी समय से शिमला में रह रहे थे। इस घटना के संबंध में बालूगंज पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 281, 125A और 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
For advertisements on HIM Live TV, kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!