Kangra: इंदौरा के किसानों को बड़ी राहत: शाह नहर डिवीजन ऑफिस बड़ूखर शिफ्ट, विधायक मलेंद्र राजन ने जताया आभार

इंदौरा क्षेत्र के लोगों और किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। शाह नहर डिवीजन कार्यालय को संसारपुर टैरस से स्थानांतरित कर अब बड़ूखर में स्थापित कर दिया गया है। गुरुवार को विधायक मलेंद्र राजन ने नए कार्यालय परिसर का दौरा किया और अधिकारियों व कर्मचारियों से व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया।

विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि यह मांग क्षेत्र के लोगों द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही थी। पहले किसानों और आम जनता को सिंचाई से जुड़े कार्यों के लिए दूर जाना पड़ता था, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में यह अहम फैसला लिया गया, जिससे इंदौरा क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिला है। विधायक ने इस जनहितकारी निर्णय के लिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

स्थानीय लोगों और किसानों ने भी नए कार्यालय के खुलने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अब सिंचाई से जुड़े काम नजदीक ही निपट सकेंगे, जिससे रोजमर्रा की परेशानियां काफी हद तक कम होंगी।

विधायक मलेंद्र राजन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आम जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध और संवेदनशील तरीके से करें, ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप जनसेवा को और बेहतर बनाया जा सके।

इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दविंदर मनकोटिया, पूर्व उप-प्रधान मनोहर सिंह, धर्मवीर शर्मा, संजीव प्राशर, पूर्व उप-प्रधान सुरेश धीमान, वजिंदर कंवर, पूर्व प्रधान नरेश काला, कुलबीर, परमबीर, स्वदेश सोनू, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति संजय ठाकुर, अधिशासी अभियंता विपिन, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता विनय मेहरा, सहायक अभियंता सिकंदर, सहायक अभियंता शाह नहर परमजीत और थाना प्रभारी इंदौरा आशीष पठानिया मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!