धर्मशाला, 29 अक्तूबर। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के धारकंडी क्षेत्र में अब सड़क नेटवर्क को नया रूप मिलने जा रहा है। ग्रामीण इलाकों को मुख्य सड़कों से जोड़ने और आवागमन को आसान बनाने के लिए 7.5 करोड़ रुपये की लागत से कई सड़क परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं। शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने सोमवार को ग्राम दयारा तक 1.3 किलोमीटर लंबी लिंक सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए यह जानकारी दी।
40 लाख रुपये से बनेगी नई लिंक रोड
विधायक पठानिया ने बताया कि इस सड़क निर्माण पर 40 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह सड़क स्थानीय लोगों को मुख्य मार्ग से जोड़ेगी और गांवों तक बेहतर संपर्क सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि धारकंडी क्षेत्र में सड़कों के निर्माण और रखरखाव पर कुल 7.5 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिससे कई ग्राम पंचायतों में सड़कों को पक्का किया जा रहा है, लिंक रोड का विस्तार हो रहा है और भूस्खलन प्रभावित हिस्सों को मजबूत किया जा रहा है।

गांवों तक पहुंचेगी विकास की सड़क
विधायक ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता गांवों तक बेहतर सड़क सुविधा पहुंचाना है, ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा और बाजार जैसी बुनियादी सुविधाओं तक आसान पहुंच मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरे किए जाएं।
“पारदर्शिता और जवाबदेही हमारी पहचान” — पठानिया
विधायक पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास को नई रफ्तार मिली है। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र इसका सशक्त उदाहरण बन रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही के सिद्धांत पर काम कर रही है ताकि जनता को हर योजना का सीधा लाभ मिल सके।

घेरा मार्ग पर भी होंगे सुरक्षा कार्य
इस मौके पर विधायक ने घेरा मार्ग पर डंगे निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया, जिस पर 8 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। यह कार्य बरसात के मौसम में भूस्खलन रोकने और सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में उपमंडलाधिकारी धर्मशाला मोहित रतन, आर.एम. साहिल कपूर, डीएफओ दिनेश शर्मा, बीडीओ रैत कमलजीत गुप्ता, अधिशासी अभियंता अंकित सूद, जिला परिषद सदस्य रितिका शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!