राजकीय महाविद्यालय बडोह की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन सामाजिक, शैक्षणिक और जागरूकता से जुड़ी कई गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवकों में सामाजिक उत्तरदायित्व, स्वच्छता, अनुशासन और जीवन कौशल को मजबूत करना रहा।
दूसरे दिन की शुरुआत प्रातःकालीन सत्र से हुई, जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों ने “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत बडोह बस स्टैंड में व्यापक सफाई अभियान चलाया। स्वयंसेवकों ने सार्वजनिक स्थानों पर फैले कूड़े-कचरे को एकत्र कर क्षेत्र को स्वच्छ बनाया और आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके बाद पास के प्राकृतिक जल स्रोत की भी सफाई की गई, जहां से प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट हटाकर जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया। इस पहल से स्थानीय लोगों में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक जागरूकता देखने को मिली।
सायंकालीन सत्र में बौद्धिक और प्रेरणात्मक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान प्रोफेसर बीर सिंह परमार ने फाइनेंस लिटरेसी और डिजिटल फ्रॉड विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल लेन-देन के दौरान सतर्कता बरतने, साइबर अपराधों से बचने और सोच-समझकर वित्तीय निर्णय लेने की सलाह दी। इसके बाद प्रोफेसर बिधि चंद ने लक्ष्य निर्धारण और समय प्रबंधन पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि सही लक्ष्य तय करना और समय का प्रभावी उपयोग जीवन में सफलता के लिए कितना जरूरी है।
कार्यक्रम की एक खास उपलब्धि महाविद्यालय के पूर्व छात्रों की सक्रिय सहभागिता रही। पूर्व छात्र अंकित जसवाल, जो वर्तमान में बैंगलोर में क्लाइंट सक्सेस ऑपरेशन से जुड़े हैं, निखिल प्राशर शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, साहिल डोगरा भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं और शुभम अमर उजाला समाचार पत्र में संपादक हैं। सभी ने अपने जीवन अनुभव साझा करते हुए स्वयंसेवकों को लक्ष्य पर केंद्रित रहने, निरंतर मेहनत करने, आत्मविश्वास बनाए रखने और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीरज शर्मा ने एनएसएस इकाई के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि एनएसएस युवाओं में सेवा भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का सशक्त माध्यम है। ऐसे विशेष शिविर विद्यार्थियों को केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रखकर समाज की वास्तविक समस्याओं से जोड़ते हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि शिविर में सीखी गई बातों को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं और एक स्वच्छ, जागरूक व सशक्त समाज के निर्माण में योगदान दें। साथ ही उन्होंने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने सभी अतिथियों, पूर्व छात्रों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां युवाओं के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। शिविर का दूसरा दिन सभी के लिए प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक साबित हुआ।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!