Kangra: “आपका विधायक, आपके द्वार” — इंदौरा में लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे मलेंद्र राजन, ₹5 लाख की विकास राशि की घोषणा

इंदौरा | 31 अक्तूबर 2025: इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत ठाकुरद्वारा में आयोजित ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

“गांव-गांव जाकर हल करेंगे जनता की समस्याएं”

विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य ग्रामीण जनता की समस्याओं का समाधान उनके घर-द्वार पर करना है।

उन्होंने कहा — “मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि लोगों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें।”

“इंदौरा में तेजी से बढ़ रहा विकास”

राजन ने बताया कि इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में कई विकास परियोजनाएं चल रही हैं।

मिलवां से बरोट सड़क के उन्नयन का कार्य 24 करोड़ रुपए की लागत से जारी है। ठाकुरद्वारा से मलकाणा सड़क की डीपीआर तैयार होकर सरकार को भेजी जा चुकी है, और इस पर मुख्यमंत्री से चर्चा भी की गई है।

“ठाकुरद्वारा में उप-तहसील भवन और पुलिस चौकी भी बनेगी”

विधायक ने बताया कि ठाकुरद्वारा में उप-तहसील कार्यालय भवन और पुलिस चौकी के निर्माण की दिशा में काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ठाकुरद्वारा को सीबीएसई से संबद्ध करने की प्रक्रिया भी जारी है।

विधायक निधि से ₹5 लाख की सौगात

विधायक मलेंद्र राजन ने ठाकुरद्वारा पंचायत के विकास कार्यों के लिए ₹5 लाख की राशि अपनी विधायक निधि से देने की घोषणा की।

इससे पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

इस मौके पर बीडीओ सुदर्शन सिंह, नायब तहसीलदार जय चंद, एसडीओ सिकंदर सिंह, पंचायत प्रधान गणेश कुमार, उपप्रधान राणा प्रताप, बीडीसी सदस्य कौशल्या देवी, पोंग बांध निदेशक डॉ. विशाल ठाकुर, और कई पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!