जयसिंहपुर | 31 अक्तूबर 2025: जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरोट के लोगों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने शुक्रवार को यहां 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पटवार भवन की आधारशिला रखी, साथ ही 5 लाख रुपए की लागत से बने जनसेवा केंद्र का उद्घाटन किया।
“समय पर पूरा होगा पटवार भवन, ऑनलाइन सेवाओं से बढ़ेगी सुविधा”
मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा कि नया पटवार भवन निर्धारित समय सीमा में तैयार किया जाएगा, जिससे लोगों को राजस्व विभाग से जुड़ी सेवाओं में आसानी होगी।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत कार्यालय में शुरू किया गया जनसेवा केंद्र लोगों को ऑनलाइन सरकारी सेवाओं तक पहुँच दिलाएगा।

गोमा ने कहा — “आज के डिजिटल युग में अधिकतर कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं। ऐसे में जनसेवा केंद्र ग्रामीणों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगा।”
“जयसिंहपुर मेरा परिवार है, समान विकास हमारी प्राथमिकता”
शिलान्यास और उद्घाटन के बाद आयोजित जनसभा में मंत्री ने कहा कि जयसिंहपुर क्षेत्र का समान विकास उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा — “जयसिंहपुर मेरा परिवार है। क्षेत्र के हर कोने में विकास के कार्य समान रूप से किए जा रहे हैं।”
इस दौरान स्थानीय पंचायत और स्कूल प्रशासन ने मंत्री को सम्मानित किया। गोमा ने भी ग्रामीणों को शुभकामनाएं देते हुए जनसेवा केंद्र और पटवार भवन की आधारशिला के लिए बधाई दी।

“तीन माह में जयसिंहपुर अस्पताल में डायलसिस सेंटर”
मंत्री ने बताया कि तीन माह के भीतर जयसिंहपुर सिविल अस्पताल में डायलसिस सेंटर स्थापित किया जाएगा, जिससे मरीजों को किडनी उपचार की सुविधा अपने ही क्षेत्र में मिलेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि छह माह के भीतर ब्लड यूनिट की सुविधा भी शुरू की जाएगी।


गोमा ने बताया कि नवंबर के अंत तक छह विशेषज्ञ डॉक्टर जयसिंहपुर अस्पताल में तैनात होंगे।
विकास कार्यों के लिए नई घोषणाएँ
मंत्री ने मौके पर कई विकास कार्यों की घोषणा भी की —
• बलह में पुलिया निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपए,
• शमशान घाट के विभिन्न कार्यों के लिए 2 लाख रुपए,
• नागाबाबा सड़क के कार्य को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में पूर्व बीसीसी अध्यक्ष जसवंत ढढवाल, एसडीएम संजीव ठाकुर, तहसीलदार अभिषेक भास्कर, बीडीओ सिकंदर कुमार, पंचायत प्रधान रागिनी देवी, उप प्रधान कमल जसरोटिया सहित कई पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!