शिमला जिले के कोटखाई क्षेत्र के तहत चमैन में अग्निशमन भवन के निर्माण कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी मशीन के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस थाना कोटखाई में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 106(1) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह मामला लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार सुनील राज्टा, निवासी रजटाड़ी, डाकघर कलबोग, तहसील कोटखाई, जिला शिमला के बयान पर दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि चमैन में फायर ब्रिगेड भवन के निर्माण के लिए उन्होंने विपिन कुमार की जेसीबी, नंबर एचपी 52सी-2848, किराए पर ली थी। इस जेसीबी को चालक खूब राम चला रहा था, जो चुनी लाल का पुत्र था और गांव चेली कोटला, डाकघर गल्लू, तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी का रहने वाला था।
ठेकेदार के अनुसार 5 जनवरी की रात करीब 11 बजे चालक खूब राम ने उन्हें फोन कर चमैन बाजार में रुकने में असहजता जताई और कलबोग आने की इच्छा जाहिर की थी। इस पर ठेकेदार ने उसे रात में यात्रा न करने और सुबह आने की सलाह दी थी। इसके बाद सभी सो गए।
मंगलवार सुबह ठेकेदार ने अपने फोन पर खूब राम की एक मिस्ड कॉल देखी। इसी दौरान जेसीबी मालिक विपिन कुमार का फोन आया, जिसमें उन्होंने बताया कि चालक से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसके बाद खोजबीन शुरू की गई। तलाशी के दौरान कलबोग सेकेंड कैंची के नीचे गहरी ढलान में जेसीबी मशीन गिरी हुई मिली, जबकि चालक खूब राम मशीन से करीब दस फुट पीछे मृत अवस्था में पाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोटखाई पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है और हादसे के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!