Mandi: कभी नहीं भूलेंगे ये मदद! किन्नौर और धर्मशाला ने सराज के जख्मों पर लगाया मरहम, बांटे 50 लाख की राहत राशि

मंडी के थुनाग में दिखी इंसानियत की मिसाल, 300 आपदा पीड़ित परिवारों को मिली बड़ी राहत

मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग में शनिवार को एक खास कार्यक्रम में ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने दिल छू लिया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में किन्नौर और धर्मशाला के लोगों ने मिलकर इंसानियत और सहयोग की एक शानदार मिसाल पेश की।

इस कार्यक्रम में किन्नौर से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व वन निगम अध्यक्ष सूरत नेगी, धर्मशाला के विधायक और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, और इलाके के कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। कार्यक्रम का मकसद था उन करीब 300 आपदा प्रभावित परिवारों की मदद करना, जो हाल ही में प्राकृतिक कहर का शिकार हुए थे।

इस दौरान इन परिवारों को 50 लाख रुपये से ज्यादा की राहत राशि सौंपी गई। ये पूरी राशि धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा और किन्नौर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिलकर जुटाई थी।

“सराज के जख्मों पर किन्नौर ने मरहम लगाया”
भावुक अंदाज में जयराम ठाकुर ने कहा, “हम किन्नौर और धर्मशालावासियों की इस मदद को कभी नहीं भूल सकते। यह केवल पैसे की बात नहीं, यह हमारे बीच के रिश्ते की बात है। सराज के जख्मों पर आपने जो मरहम लगाया है, वह हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा।”

जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि जनता को कांग्रेस के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राहत राशि की एक-एक पाई पारदर्शिता से पीड़ितों तक पहुंचाई जाएगी।

“एक रात ने मिटा दिए 28 साल की मेहनत”
जयराम ठाकुर ने बताया कि 30 जून की रात ने सराज में 28 साल के विकास को एक झटके में तबाह कर दिया। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जनता की मदद से जनजीवन फिर से पटरी पर लौट रहा है।

उन्होंने उन दानी सज्जनों का धन्यवाद किया, जिन्होंने सड़कों को खोलने के लिए खुद आगे आकर अपनी मशीनें दीं। जयराम ने कहा कि जब प्रशासन ने लोगों से मदद की अपील की, तो दर्जनों लोग आगे आए और बिना किसी स्वार्थ के काम में जुट गए।

इस कार्यक्रम ने दिखा दिया कि जब दिल मिले होते हैं, तो हर मुश्किल आसान हो जाती है। सराज की ये कहानी सिर्फ राहत राशि की नहीं, बल्कि दिल से दिल के जुड़ाव की है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!