Una: जिला अस्पताल ऊना से फरार हत्यारोपी बना पागल, अमृतसर-जालंधर में यूं घूमता रहा, फिर ऐसे पकड़ा गया

जिला अस्पताल ऊना से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ एक हत्यारोपी आखिरकार पंजाब के जालंधर में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह आरोपी 12 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त है और उसका नाम सुनील राणा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल से भागते समय आरोपी के पास केवल दो जोड़ी कपड़े थे और वही पहनकर वह कई दिनों तक पंजाब में इधर-उधर घूमता रहा।

अस्पताल से फरार होने के बाद सुनील राणा ने दौलतपुर चौक की ओर रुख किया, जहां से वह पैदल तलवाड़ा पहुंचा। तलवाड़ा से वह किसी तरह अमृतसर पहुंच गया। अमृतसर में उसने अलग-अलग स्थानों पर रातें बिताईं और खुद को पागल दर्शाकर लोगों की नजरों से बचता रहा।

भारत-पाक युद्ध की स्थिति के कारण जब पंजाब पुलिस ने संदिग्ध लोगों पर नजर रखना शुरू किया, तो सुनील राणा ने अमृतसर से ट्रेन पकड़ी और जालंधर पहुंच गया। जालंधर में लोगों ने उसे संदिग्ध अवस्था में देखा और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने खुद को मानसिक रूप से अस्वस्थ दिखाने की कोशिश की और पूछताछ के दौरान पत्थर फेंककर पुलिसकर्मियों को घायल भी कर दिया।

पुलिस की सूझबूझ से जब उससे गांव का नाम पूछा गया, तो उसने सही जानकारी दी। जब पुलिस ने उसके गांव से पुष्टि की, तो उसकी पहचान पुख्ता हो गई। इसी दौरान, न्यायालय ने उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था और गगरेट पुलिस का पीओ सैल पहले से ही उसकी तलाश में था। पीओ सैल से एचएचसी राजेश नारायण को एक मुखबिर से जानकारी मिली कि आरोपी जालंधर पुलिस की हिरासत में है।

इसके बाद राजेश नारायण ने जालंधर के चौकी इंचार्ज से संपर्क कर आरोपी को उनके पहुंचने तक न छोड़ने का आग्रह किया। रविवार को आरोपी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जिला कारागार बनगढ़ भेज दिया गया। डीएसपी डॉ. वसुधा सूद ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि सुनील राणा को न्यायालय के आदेश अनुसार जेल भेज दिया गया है।

यह घटना न केवल पुलिस की सतर्कता को उजागर करती है, बल्कि अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े करती है, जहां से एक हत्या का आरोपी इस तरह भाग निकलता है और कई दिनों तक खुले में घूमता रहता है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!