Home हिमाचल काँगडा Kangra: कांगड़ा बनेगा खेलों का गढ़: डीसी हेमराज बैरवा ने अंडर-15 फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

Kangra: कांगड़ा बनेगा खेलों का गढ़: डीसी हेमराज बैरवा ने अंडर-15 फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

0
Kangra: कांगड़ा बनेगा खेलों का गढ़: डीसी हेमराज बैरवा ने अंडर-15 फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

धर्मशाला, 26 मई। कांगड़ा जिले में खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को बेहतर मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने धर्मशाला स्थित सुभाष चंद्र बोस पुलिस ग्राउंड में तीन दिवसीय अंडर-15 फुटबॉल टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले में खेल मैदानों के निर्माण के साथ-साथ अत्याधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर मिल सकें। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी ज्योति बैरवा भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

उपायुक्त बैरवा ने कहा कि स्कूल स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिताओं की कमी महसूस की जा रही थी, जिसे जिला फुटबॉल एसोसिएशन ने गंभीरता से लिया और लगातार दूसरे वर्ष इस टूर्नामेंट का आयोजन कर युवाओं को मंच प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि आउटडोर खेलों से बच्चे न केवल मोबाइल और अन्य इनडोर उपकरणों की लत से दूर रहते हैं, बल्कि एक स्वस्थ जीवनशैली को भी अपनाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की ओर से भविष्य में खेल गतिविधियों के लिए यदि किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी, तो उसे प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।

टूर्नामेंट में जिले के विभिन्न स्कूलों की कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें 16 लड़कों की और 8 लड़कियों की टीमें शामिल हैं। पहले दिन लड़कियों के वर्ग में डीपीएस कांगड़ा ने धौलाधार सीनियर सेकेंडरी स्कूल को हराया, वहीं जीएसएस घरोह ने सहज इंटरनेशनल स्कूल को शिकस्त दी। स्टैंडर्सफोर्ड स्कूल ने डीवाई पाटिल स्कूल को, और सैक्रेड हार्ट ने अचीवर हब स्कूल को हराया।

लड़कों के वर्ग में भी मुकाबले बेहद प्रतिस्पर्धी रहे। खनियारा स्कूल ने डीपीएस कांगड़ा को, अचीवर हब ने डीवाई पाटिल को, जीएसएस घरोह ने धौलाधार सीनियर सेकेंडरी स्कूल को और सैक्रेड हार्ट ने स्टैंडर्सफोर्ड स्कूल को हराया। हाईलैंड स्कूल ने सेंट मैरी स्कूल को हराया जबकि एमटीपी स्कूल ने गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल और अचीवर हब को पराजित किया। रोज पब्लिक स्कूल ने सहज इंटरनेशनल और धौलाधार पब्लिक स्कूल को हराकर बढ़त बनाई।

इसके अतिरिक्त, कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर और आधुनिक पब्लिक स्कूल के बीच मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ, वहीं सैक्रेड हार्ट और आधुनिक पब्लिक स्कूल का मैच भी ड्रॉ रहा।

समारोह के दौरान फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण गुप्ता ने मुख्य अतिथि उपायुक्त बैरवा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने और बच्चों में फुटबॉल के प्रति रुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी, विभिन्न स्कूलों के अभिभावकगण, शिक्षकगण और गणमान्य अतिथि भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त बैरवा ने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने का आग्रह किया और आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग करेगा।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!