Kangra: 23 और 24 अक्तूबर को बगली और सिद्धपुर में बिजली कटौती – जानें कौन-कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित!

विद्युत उपमंडल-2 के सहायक अभियंता रमेश धीमान ने सूचित किया है कि 23 अक्तूबर (बुधवार) को बगली फीडर में सामान्य मरम्मत के चलते बिजली आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक या कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में नंदेहड़, पुराना मटौर, अनसोली, घूंडी, घना, गंग भैरों, बगली, पटोला, चैतड़ू, बनवाला, मनेड़, मस्तपुर, इच्छी, कंदरेहड़, चकवां ढगवार, सराह, लोअर सकोह, पुलिस लाइन सकोह, चेलियां, जवाहर नगर, सुधेड़ और साथ लगते इलाके शामिल हैं। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

24 अक्तूबर को सिद्धपुर सब स्टेशन के तहत बिजली बंद धर्मशाला, 22 अक्तूबर: विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता कर्म चंद भारती ने बताया कि 24 अक्तूबर (वीरवार) को 33/11 केवी सब स्टेशन सिद्धपुर में आवश्यक रखरखाव कार्य के कारण बिजली आपूर्ति सुबह 9:30 बजे से कार्य समाप्ति तक बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में सिद्धबाड़ी, योल, योल बाजार, नरवाना, सिद्धपुर, होडल, घुरलु, फतेहपुर, सुक्कड़, बागणी, होटल क्लब महिंद्रा, दाड़नू, चोहला, रक्कड़, दाड़ी, खनियारा, स्लेट गोदाम, बन्नी बनोरड़ू, मोहली, तपोवन, झिओल, बरवाला, थातरी, खड़ोता, धलूं, तंगरोटी, रमेढ, सेराथाना, 53 मील, रोनखड़, रजियाना, टंग, गयतो मोनिस्ट्री, चतेहर, थेरू, जलोह, तंगरोटी, उथराग्राम, टंग बाजार, बलेहर, खिरकु, सालिग, कंड कड़ियाना, टिकरी, बगियारा, जूल, तिरंगा, मछहां, उप्पर बड़ोल, लोअर बड़ोल, धौलाधार कालोनी, शीला, पासू, भटेहड़, कनेड़, लोअर सुक्कड़ और अन्य स्थान शामिल हैं। खराब मौसम या आकस्मिक आपदा की स्थिति में यह कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!

--Advertisement--

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related