कुपोषण मुक्त समाज बनाने के लिए सभी विभागों को मिलकर करना होगा प्रयास: अतिरिक्त उपायुक्त
धर्मशाला, 30 अगस्त: जिला कांगड़ा में 12 सितंबर से 11 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले पोषण माह की तैयारियों को लेकर आज जिला स्तरीय बैठक हुई। अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार की अध्यक्षता में डीसी कार्यालय के एनआईसी कक्ष में आयोजित इस बैठक में सभी विभागों को कुपोषण को खत्म करने और बच्चों व माताओं तक सही पोषण पहुंचाने के लिए समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए गए।
एडीसी विनय कुमार ने कहा कि कुपोषण मुक्त समाज का निर्माण सिर्फ सरकारी कोशिशों से नहीं बल्कि समाज की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है। उन्होंने सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि इस दौरान पोषण के महत्व के बारे में आम जनता में जागरूकता फैलाई जाए।

किसे और कैसे मदद मिलेगी:
अतिरिक्त उपायुक्त ने छः साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और किशोर लड़कियों में कुपोषण और एनीमिया जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर दिया कि गर्भधारण के पहले 1000 दिनों में माताओं और शिशुओं को पर्याप्त पोषण मिले, क्योंकि यही समय बच्चों के सही विकास की नींव है।
पोषण माह में होने वाली गतिविधियां:
पोषण माह के दौरान उच्च शिक्षा संस्थानों में वाद-विवाद प्रतियोगिता और मैराथॉन का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, पोषण क्विज, जागरूकता कार्यक्रम और प्रारंभिक शिक्षा संस्थानों में “पोषण पढ़ाई” जैसे कार्यक्रम चलाए जाएंगे। बच्चों को कृमिनाशक दवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।
सही आहार और जागरूकता:
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि लोगों को खाद्य लेबल पढ़ने, मिलावट से बचने और जंक फूड के नुकसान के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा पात्र लाभार्थियों का नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा और पीडीएस के माध्यम से आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी-12 युक्त फोर्टिफाइड चावल का वितरण बढ़ाया जाएगा।

प्रकृति और पोषण का संगम:
अंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका विकसित करने के लिए उद्यान, आयुष और महिला एवं बाल विकास विभाग को मिलकर काम करने के निर्देश दिए गए। इसका उद्देश्य बच्चों में पोषण के साथ प्रकृति और पेड़-पौधों के प्रति जागरूकता भी बढ़ाना है।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) अशोक कुमार शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सूद, जिला समन्वयक (पोषण अभियान) अखिल वर्मा और जिले के समस्त सीडीपीओ व महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!