ऊना / धर्मशाला : इंडोनेशिया की महिला क्रिकेट टीम सोमवार को हिमाचल प्रदेश पहुंच गई है। टीम अपने अभ्यास मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए ऊना और धर्मशाला में ठहरी है।
टीम के हेड कोच भारतीय मूल के डॉ. विकास यादव हैं, जबकि एंडी कार्टन (इंग्लैंड/पर्थ) टीम के कोच, जेहान परेरा बल्लेबाजी कोच और मैस्टरी ट्रेनर एवं स्ट्रेंथ कंडीशनिंग कोच हैं।
इसके अलावा, इंडोनेशिया क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एल्बर्ट और स्थानीय मैनेजर अधिराज भी टीम के साथ मौजूद हैं।
मैच कार्यक्रम
डॉ. विकास यादव ने बताया कि इंडोनेशियाई टीम 13 से 20 नवम्बर तक ऊना के जवाहर नवोदय विद्यालय, पेखूबेला के क्रिकेट मैदान पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) की महिला टीम के साथ टी-20 और टी-10 मैचों की श्रृंखला खेलेगी।
इसके बाद, 26 और 27 नवम्बर को टीम धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दो मुकाबलों में उतरेगी।
टीम में 15 खिलाड़ी शामिल हैं, और इसका नेतृत्व कप्तान नंदा कर रही हैं।
हिमाचल में मिला बेहतरीन माहौल
मंगलवार को पेखूबेला के मैदान पर टीम ने अभ्यास सत्र किया।
डॉ. विकास यादव ने कहा कि टीम को हिमाचल में बेहतरीन क्रिकेट माहौल और सुविधाएं मिल रही हैं।
उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल और एचपीसीए का सहयोग के लिए आभार जताया।
थाईलैंड टूर्नामेंट की तैयारी
डॉ. यादव ने बताया कि यह दौरा दिसम्बर में थाईलैंड में होने वाली “सी कंट्रीज चैंपियनशिप” की तैयारी का हिस्सा है।
यह प्रतियोगिता 9 से 21 दिसम्बर तक आयोजित होगी, जिसमें इंडोनेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, हांगकांग, फिलीपींस और वियतनाम सहित 13 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी।
वर्तमान में इंडोनेशिया की महिला टीम आईसीसी विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर है और उसका लक्ष्य आगामी टूर्नामेंट में शीर्ष प्रदर्शन करना है।
हिमाचल में बढ़ेगा महिला क्रिकेट का प्रभाव
डॉ. विकास यादव ने कहा कि इंडोनेशिया टीम के इस दौरे से दोनों देशों के बीच खेल संबंध और मजबूत होंगे, साथ ही हिमाचल में महिला क्रिकेट को नई पहचान मिलेगी।
उन्होंने बताया कि वह पिछले एक वर्ष से इंडोनेशिया महिला क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हुए हैं, और हिमाचल में टीम का अनुभव अब तक अत्यंत सकारात्मक रहा है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!