हिमाचल प्रदेश में भ्रष्टाचार के अजीबो-गरीब कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ठियोग में पानी सप्लाई घोटाले और चम्बा में चमत्कारी खच्चर पर करोड़ों रुपए के सामान की ढुलाई के बाद अब करसोग विकास खंड की ग्राम पंचायत ठाकुर ठाणा में एक ‘तिलिस्मी स्कूटी’ का मामला सामने आया है। सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार पंचायत में सड़कों के निर्माण के लिए जेसीबी मशीन की जगह एक स्कूटी का इस्तेमाल दिखाया गया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है।

इस खुलासे के बाद मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने खंड विकास अधिकारी करसोग के कार्यालय के बाहर धरना दिया और पंचायत प्रधान के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा। आरटीआई कार्यकर्ता पन्ना लाल ने बताया कि ठाकुर ठाणा पंचायत में सरकारी धन का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत प्रधान और कर्मचारियों ने विकास कार्यों के नाम पर फर्जी बिल पेश कर सरकारी खजाने को चूना लगाया है। इस मामले की शिकायत सितंबर 2024 में उपायुक्त मंडी को की गई थी, लेकिन 8 महीने बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
आरटीआई से प्राप्त जानकारी में यह सामने आया है कि पंचायत ने 15 ऐसी सड़कों का निर्माण कार्य दिखाया है, जो पहले से ही बनी हुई थीं। सबसे अविश्वसनीय बात यह है कि इन सड़कों के निर्माण में जेसीबी मशीन की जगह एक स्कूटी को दर्शाया गया है। लगभग एक दर्जन से अधिक सड़कों में इस स्कूटी का उपयोग दिखाया गया है। यह स्कूटी HP 31C-6806 नंबर पर सुंदरनगर के एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। स्कूटी के मालिक और चालक दोनों के हस्ताक्षर वाउचर में एक ही व्यक्ति द्वारा किए गए हैं।

जिन सड़कों में स्कूटी के इस्तेमाल को दर्शाया गया है, उनमें मसरू धार से वाहन, कमेहरी से मकनशाना, शोजा कैंची से पजेरली, परता से जमेरला, मैन सड़क से दरनी-बस्ती जमेरला, हिन्दुई से समदड, शोजा से झली, जवना बाग से चरोल, सेगटी नाल से द्रहल, कुटल से मंशाना आदि शामिल हैं। इस गंभीर अनियमितता के विरोध में ग्रामीण और शिकायतकर्ता पिछले 16 दिनों से विकास खंड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि ग्राम पंचायत प्रधान को तुरंत निलंबित किया जाए और मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दी जाए।
खंड विकास अधिकारी करसोग सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है और उसे उचित कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है। पंचायत प्रधान माला मेहता ने कहा कि जो भी बिल पंचायत को दिए गए हैं, वे ठेकेदार द्वारा दिए गए हैं और उनके आधार पर भुगतान किया गया है। उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!