Himachal: हिमाचल में भारी बारिश का कहर: मंडी और बिलासपुर में भूस्खलन, चंडीगढ़-मनाली हाईवे ठप, सैंकड़ों वाहन फंसे

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश ने एक बार फिर जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। चंडीगढ़-कीरतपुर-मनाली नैशनल हाईवे पर भूस्खलन के चलते ट्रैफिक पूरी तरह थम गया है। खासकर मंडी और बिलासपुर जिलों में दो जगहों पर हुए भारी भूस्खलन की वजह से हाईवे को बंद कर दिया गया है।

मंडी के पंडोह में बड़ा भूस्खलन, टैक्सी पर गिरे पत्थर

मंडी जिले के पंडोह इलाके में शुक्रवार सुबह भारी भूस्खलन हुआ। यह हादसा पंडोह डैम से थोड़ी दूरी पर बगलामुखी रोपवे के पास हुआ, जहां सड़क का बड़ा हिस्सा पूरी तरह धंस गया। भूस्खलन के चलते वहां एक गहरी खाई बन गई है, जिससे हाईवे का वह हिस्सा बेहद खतरनाक हो गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के वक्त एक टैक्सी वहां से गुजर रही थी, जिस पर अचानक ऊपर से बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे। फिलहाल टैक्सी सवारों की हालत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन हादसा काफी गंभीर बताया जा रहा है। मौके पर राहत और बचाव दल पहुंच चुका है और स्थिति को काबू में लाने की कोशिशें जारी हैं।

इस हादसे के बाद, आसपास के इलाकों से संपर्क टूट गया है और शिवबदार गांव को जोड़ने वाला रास्ता भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

वैकल्पिक रास्ते भी नहीं दे रहे राहत

कुल्लू और मनाली की ओर जाने वालों के लिए कटौला-मंडी मार्ग को अस्थायी विकल्प के तौर पर खोला गया है, लेकिन यह सिर्फ छोटी गाड़ियों के लिए ही चालू है। भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी हुई है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों दोनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बिलासपुर में चट्टानें गिरीं, ट्रैफिक जाम से हाल बेहाल

दूसरी तरफ, बिलासपुर जिले के समलेटू में भी फोरलेन हाईवे पर भूस्खलन हुआ है। यहां सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने से ट्रैफिक पूरी तरह जाम हो गया है। हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा की तरफ से आने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। चंडीगढ़ और कीरतपुर की ओर जाने वाले वाहन भी रास्ते में अटके हुए हैं।

हालात को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत कदम उठाते हुए वाहनों को पुराने नौणी-स्वारघाट मार्ग की ओर डायवर्ट कर दिया है। हालांकि यह रास्ता संकरा और लंबा है, लेकिन मौजूदा स्थिति में यही एकमात्र विकल्प है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!

--Advertisement--

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related