Himachal: हिमाचल में 1427 शिक्षकों की भर्ती! सरकार ने स्कूल शिक्षा बोर्ड को लिखा पत्र, जल्द होगी परीक्षा — जानिए कौन-कौन कर सकता है आवेदन

हिमाचल प्रदेश सरकार अब एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) शिक्षकों के 1427 पदों पर एलडीआर (Limited Departmental Recruitment) के ज़रिए भर्ती करने जा रही है। मंगलवार को शिक्षा विभाग ने इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को पत्र भेज दिया है और परीक्षा जल्द करवाने के निर्देश दिए हैं।

जेबीटी, सी एंड वी और टीजीटी के पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती के तहत JBT (Junior Basic Teacher), C&V (Craft & Vocational) और TGT (Trained Graduate Teacher) पदों को भरा जाएगा। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दो साल तक जॉब ट्रेनी के रूप में सेवा करनी होगी, जिसके बाद उनकी सेवाएं नियमित (Regular) कर दी जाएंगी।

DPE और प्रवक्ताओं को अभी इंतजार

फिलहाल इस भर्ती प्रक्रिया में DPE (Physical Education Teacher) और प्रवक्ता (Lecturers) शामिल नहीं होंगे। इनकी संख्या लगभग 700 बताई जा रही है। विभाग पहले इनके भर्ती एवं पदोन्नति नियमों (R&P Rules) में संशोधन करेगा, जिसके बाद इन पदों को भी भर्ती प्रक्रिया में जोड़ा जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में मंगलवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई और जल्द नियम संशोधन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए।

96 स्कूलों ने की CBSE से एफिलिएशन की प्रक्रिया पूरी

वहीं दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश के 96 स्कूलों ने CBSE बोर्ड से एफिलिएशन (संलग्नता) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली है। इनमें से 32 स्कूलों को पहले ही एफिलिएशन नंबर जारी किए जा चुके हैं।

बाकी स्कूलों ने पार्ट-ए की प्रक्रिया पूरी कर ली है और जल्द ही उन्हें भी एफिलिएशन मिलने की उम्मीद है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!