हमीरपुर, 6 नवंबर। हमीरपुर-तरोपका मुख्य सड़क से गुजरने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य के कारण यह सड़क पूरे एक साल के लिए बंद रहेगी।
दरअसल, हमीरपुर-भोरंज-जाहू सड़क पर बरोहा के पास पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इसी वजह से जिला प्रशासन ने यातायात को अगले साल 30 अक्तूबर तक डायवर्ट करने के आदेश जारी किए हैं।

जिलाधीश अमरजीत सिंह ने जानकारी दी कि पुल निर्माण के चलते बड़ू और बरोहा के बीच ट्रैफिक रूट बदला गया है।
उन्होंने बताया कि छोटे वाहनों के लिए बड़ू चौक से बरोहा में सूरज स्वीट्स तक एक अस्थायी सड़क तैयार की गई है, जिससे कार और छोटी गाड़ियां आराम से गुजर सकेंगी।
वहीं, बड़े वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग बड़ू चौक – ककड़ियार – तरोपका निर्धारित किया गया है।
भोरंज की ओर से आने वाले वाहन अब तरोपका चौक से मट्टनसिद्ध चौक होते हुए हमीरपुर पहुंच सकेंगे।

डीसी अमरजीत सिंह ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का पालन करें और निर्माण कार्य में सहयोग दें, ताकि पुल का निर्माण समय पर पूरा हो सके।
यह पुल तैयार होने के बाद इस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और लोगों को अधिक सुविधाजनक व सुरक्षित मार्ग उपलब्ध होगा।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!