धर्मशाला, 19 मई 2025: विद्युत उपमंडल संख्या दो के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 20 मई 2025 को दिनभर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक अभियंता रमेश धीमान ने बताया कि 11 केवी मंडल फीडर के अंतर्गत आने वाली विद्युत लाइनों के नियमित रखरखाव कार्य के कारण यह कटौती की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह कार्य प्रातः 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे या कार्य पूर्ण होने तक जारी रहेगा। इस दौरान मंडल, मसरेहड़, भड़वाल, त्रैम्बलू, हरनेड़, घियाना खुर्द, डगवार, खटेड़, अप्पर मनेड़, मट, अप्पर बगली, कोहाला, मटौर और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। सहायक अभियंता ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि मौसम खराब रहता है, तो यह कार्य अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे असुविधा से बचने के लिए आवश्यक तैयारियां समय रहते कर लें और विभाग द्वारा दी गई जानकारी पर ध्यान दें।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!