Himachal: डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरविंदर सिंह ढिल्लों पहुंचे गोंदपुर जयचंद — डॉ. आस्था अग्निहोत्री और सचिन शर्मा को दिया आशीर्वाद

ऊना / हरोली, 9 नवंबर: राधास्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने शनिवार को सत्संग केंद्र अमराली में प्रवचनों की अमृत वर्षा करने के उपरांत गोंदपुर जयचंद पहुंचकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पुत्री डॉ. आस्था अग्निहोत्री एवं सचिन शर्मा के आशीर्वादोत्सव में शिरकत की।

सत्संग केंद्र अमराली में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शनिवार रात से ही अमराली सत्संग केंद्र में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए थे। सुबह तक टाहलीवाल-लालूवाल, टाहलीवाल-अमराली, टाहलीवाल-बीटन और टाहलीवाल-दुलैहड़ मार्गों को डेरा सेवकों की सहायता से अस्थायी पार्किंग स्थलों में बदल दिया गया था।

सत्संग के समापन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ, मगर डेरा सेवकों और हरोली पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए यातायात को शीघ्र सुचारू कर दिया।

नवविवाहित जोड़े को दिया आशीर्वाद

सत्संग के बाद बाबा गुरविंदर सिंह ढिल्लों सीधे गोंदपुर जयचंद स्थित उपमुख्यमंत्री निवास पहुंचे। यहां उन्होंने डॉ. आस्था अग्निहोत्री और सचिन शर्मा को आशीर्वाद दिया।

नवयुगल जोड़े ने बाबा जी को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

आशीर्वादोत्सव में जुटे हिमाचल व पंजाब के नेता

इस विशेष अवसर पर जिला ऊना सहित हिमाचल प्रदेश और पंजाब के अनेक वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पहले से ही डेरा ब्यास प्रमुख के स्वागत की विशेष व्यवस्था की थी। समारोह के दौरान पूरा वातावरण धार्मिक आस्था और सादगी से ओतप्रोत रहा।

“हमारी बेटी भी हमारा बेटा ही है” — उपमुख्यमंत्री ने दिया संदेश

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस अवसर पर समाज को एक प्रेरक संदेश दिया। उन्होंने घोषणा की कि —

“हमारी बेटी भी हमारा बेटा ही है, इसलिए हम किसी से भी शगुन का लिफाफा स्वीकार नहीं करेंगे।”

उनके इस निर्णय की सभी उपस्थित लोगों ने सराहना की और इसे सकारात्मक सामाजिक पहल बताया।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!