मंडी शहर में जेल रोड पर स्थित मस्जिद के पास की जमीन को लेकर मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त (डीसी) से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि सड़क चौड़ी करने से पहले उस जमीन की खुदाई पुरातत्व विभाग की निगरानी में करवाई जाए, जो हाल ही में मस्जिद के कब्जे से मुक्त हुई है। उनका मानना है कि 2-3 फुट की खुदाई से हिंदू मंदिर के अवशेष मिल सकते हैं, क्योंकि ऐतिहासिक रूप से वहां कभी एक हिंदू देव स्थल हुआ करता था।
प्रतिनिधिमंडल के गगन बहल ने बताया कि अगर खुदाई करवाई जाती है, तो वहां हिंदू मंदिर के अवशेष मिल सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 2-3 दिनों में इन अवशेषों के प्रमाण डीसी को सौंपे जाएंगे, ताकि प्रशासन खुदाई के आदेश जारी कर सके।