चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों के लिए एक और परेशान करने वाली खबर सामने आई है। पंडोह कैंची मोड़ के पास गुरुवार को सड़क का करीब 100 मीटर हिस्सा ब्यास नदी की ओर 9-10 फुट तक धंस गया। ये हादसा लगातार हो रही बारिश के बीच हुआ, जिससे इलाके में खतरे का स्तर और बढ़ गया है।
पूरा इलाका बना ‘स्लाइड जोन’
इस जगह की हालत बेहद नाजुक है। एक तरफ पहाड़ी से लगातार मलबा और पत्थर गिरने की घटनाएं हो रही हैं, वहीं अब सड़क का आधार ही कमजोर हो गया है। निर्माण एजेंसी से जुड़े टीम लीडर आदर्श पन्होत्रा ने बताया कि ये सिर्फ एक जगह की नहीं, बल्कि पूरी पहाड़ी की समस्या है, जो अब ‘स्लाइड जोन’ में बदल चुकी है। जमीन अंदर से खिसक रही है और सड़क भी उसके साथ बैठ रही है।
एक दिन पहले भी आया था संकट
गौरतलब है कि बुधवार रात को भी बनाला के पास भारी पत्थर गिरने से हाईवे बंद हो गया था। उस रुकावट को हटाकर गुरुवार सुबह 11:30 बजे सड़क दोबारा खोली गई थी। लेकिन अब ताजा घटनाक्रम ने फिर से इस रूट को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
ड्राइवर और यात्रियों के लिए चेतावनी
स्थानीय प्रशासन और निर्माण एजेंसियों की टीमें मौके पर लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। मगर बारिश के चलते किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की गई है कि अगर वे इस रूट से जा रहे हैं, तो बहुत ही सावधानी बरतें और प्रशासन की एडवाइजरी का पालन जरूर करें।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!