Chamba: चम्बा में भालुओं का कहर! एक महिला की दर्दनाक मौत, बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल — दो हमलों से दहशत

चम्बा जिले में भालुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को भालुओं के हमले की दो अलग-अलग घटनाओं ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। एक हादसे में 57 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना में 70 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल व्यक्ति का उपचार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा में जारी है।

पहली घटना उपमंडल भरमौर की खनी पंचायत में हुई। सत्या देवी (57) पत्नी मेघ सिंह रोज की तरह दुग बनाड़ क्षेत्र में अपने मवेशियों को चराने गई थीं। उनके साथ गांव की दो महिलाएं भी थीं। इसी दौरान अपनी जमीन पर मवेशियों को चराते समय अचानक एक भालू ने सत्या देवी पर भीषण हमला कर दिया। भालू ने महिला के सिर और चेहरे को बुरी तरह नोच दिया और पंजों से खींचते हुए करीब 50 मीटर दूर ले गया। हमले में सत्या देवी के शरीर पर गहरे घाव हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

साथ गई महिलाओं ने शोर मचाकर मदद बुलाने की कोशिश की और तुरंत उपप्रधान सुनील कुमार को सूचना दी। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर भरमौर नागरिक अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

दूसरी घटना चम्बा जिले के थल्ला गांव (डाकघर रजेरा) में हुई। यहां भगतो (70) शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे अपनी बकरियों को चराने गए थे। इसी दौरान एक मादा भालू और उसके तीन बच्चों ने बकरियों के झुंड पर हमला कर दिया। भगतो बकरियों को बचाने के लिए आगे बढ़े तो भालू ने उन पर धावा बोल दिया और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया।

उनकी चीखें सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें भालू के चंगुल से बचाया। हमले में तीन बकरियां मारी गईं जबकि दो बकरियां घायल हुई हैं। परिजनों ने भगतो को तुरंत मेडिकल कॉलेज चम्बा पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष पर कड़ी चिंता जताई है। वन परिक्षेत्र अधिकारी नेजर सिंह ने कहा कि प्रभावित परिवारों को सरकारी नियमों के अनुसार राहत और सहायता प्रदान की जाएगी।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!