Home हिमाचल सिरमौर Sirmaur: नाहन मेडिकल कॉलेज में गर्भ में ही बच्चे की मौत! महिला...

Sirmaur: नाहन मेडिकल कॉलेज में गर्भ में ही बच्चे की मौत! महिला की बहन का वीडियो वायरल, डॉक्टरों पर लापरवाही के गंभीर आरोप

0
5

नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, नाहन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 26 जुलाई को एक महिला की डिलीवरी से पहले ही उसके गर्भ में बच्चे की मौत हो गई। हालांकि मामला कुछ दिन पुराना है, लेकिन इसकी भनक तब लगी जब पीड़िता की बड़ी बहन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में पीड़ित महिला की बहन लक्ष्मी शर्मा रोते हुए अस्पताल प्रशासन और स्टाफ पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाती नजर आ रही हैं। उन्होंने दावा किया कि न सिर्फ उनकी बहन के इलाज में भारी चूक हुई, बल्कि अस्पताल की व्यवस्थाएं भी बेहद खराब हैं।

Advertisement – HIM Live Tv

शिलाई की महिला, पांवटा साहिब में बहन के पास आई थी डिलीवरी के लिए
मूल रूप से शिलाई के झकांडो पंचायत की भटेउड़ी गांव की रहने वाली चंद्र कला, डिलीवरी के लिए अपनी बहन लक्ष्मी शर्मा के पास पांवटा साहिब आई थीं। लक्ष्मी ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को ईमेल के जरिए शिकायत भेजकर डॉक्टरों की लापरवाही और स्वास्थ्य सेवाओं की खस्ता हालत की ओर ध्यान दिलाया है।

तीन बार दी गई लेबर दवाइयां, लेकिन सिजेरियन नहीं किया
शिकायत के मुताबिक, चंद्र कला को 24 जुलाई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टर्स ने उसे आर्टिफिशियल लेबर पेन देने की दवाइयां दीं — पहली डोज रात 2 बजे, दूसरी सुबह 6 बजे और तीसरी 10 बजे। इसके बाद उसे तेज प्रसव पीड़ा होती रही, लेकिन 10 घंटे बाद भी बच्चेदानी का डायलेशन सिर्फ 2 सेंटीमीटर ही हो पाया।

लक्ष्मी का आरोप है कि दर्द बढ़ता रहा, मगर डॉक्टर्स ने सिजेरियन या किसी जरूरी इलाज का फैसला नहीं लिया। उन्होंने दावा किया कि रात को भी जब दर्द असहनीय हो गया, तब भी डिलीवरी को सुबह तक टाल दिया गया — संभवतः डॉक्टर की गैरमौजूदगी की वजह से।

गर्दन में नाल लिपटने से गर्भ में ही हुई बच्चे की मौत
परिवार को कई घंटे बाद बताया गया कि नवजात की गर्भ में ही मौत हो गई है। वजह बताई गई कि बच्चे की गर्दन में नाल लिपटी हुई थी, जो समय रहते सिजेरियन होता तो टाली जा सकती थी।

अस्पताल की हालत बेहद खराब: टूटी टेबल, खराब मशीनें
लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि जिस लेबर रूम में उनकी बहन भर्ती थीं, वहां की टेबल टूटी हुई थी। 3-डी अल्ट्रासाउंड मशीन थी ही नहीं, और सबसे अहम — फीटल हार्टबीट मॉनिटर काम नहीं कर रहा था। उनका कहना है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रात को अपने घर चले गए थे।

उन्होंने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी कहा कि अस्पताल की आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाया जाए, ताकि भविष्य में किसी और महिला को ऐसी दर्दनाक स्थिति से न गुजरना पड़े।

वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
लक्ष्मी शर्मा ने यह वीडियो उसी दिन रिकॉर्ड किया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस वीडियो के चलते नाहन मेडिकल कॉलेज एक बार फिर विवादों में घिर गया है।

प्रबंधन का जवाब:
मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. संगीता ढिल्लों ने कहा कि अभी तक उन्हें इस मामले की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही शिकायत मिलेगी, नियमानुसार जांच और जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!